नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। एनएच-34 पर सलारपुर के पास देर रात तेज रफ्तार कार
ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। भीषण दुर्घटना में युवक की टांग कटकर अलग हो
गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक घटना के बाद फरार हो गया। मृतक की पहचान
गंगानगर थाना क्षेत्र के रजपुरा निवासी 35 वर्षीय निशू सिवाच के रूप में हुई है।
घटनाक्रम के अनुसार, निशू देर रात अपनी स्कूटी से नौकरी
से घर लौट रहा था। वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और उसके दो बच्चे हैं। उसका छोटा
भाई शुभम है। राहगीरों की सूचना पर गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव
को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को थाने ले आई। परिजनों
ने टैक्सी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप कुमार
सिंह ने बताया कि सफेद रंग की ऑरा कार उत्तराखंड नंबर की है और उस पर 'चौधरी टैक्सी
सर्विस' का स्टीकर लगा है। कार के दोनों एयरबैग खुले मिले हैं। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी
फुटेज की जांच कर रही है, ताकि फरार चालक का पता लगाया जा सके। जानकारी के अनुसार,
निशू सिवाच ने कुछ दिन पहले ही नई एक्टिवा खरीदी थी। वह इन दिनों एक निजी ई-कॉमर्स
कंपनी में कार्यरत था।

No comments:
Post a Comment