नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आयुक्त सभागार में आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी
की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, आईजीआरएस, राजस्व वाद, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम
से विभिन्न विभागों की योजनाओं, परियोजनाओं की मंडलीय समीक्षा, सीएमआईएस के माध्यम
से 01 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं एवं अन्य विकास कार्यों से संबंधित प्रमुख
बिन्दुओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी जनपदों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए। मंडल के अंतर्गत गुजरने वाले सभी हाईवे के किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। किसी भी हाईवे के किनारे कूडे के ढेर, गंदगी नहीं दिखे, तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी एम्बुलेन्स का सत्यापन किया जाए। डग्गामार एम्बुलेन्स पर कार्यवाही की जाए। अवैध और मानक के अनुरूप संचालित न होने वाले वाहनों पर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाए।
आयुक्त
ने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि कर वूसली, राजस्व प्राप्ति एवं वाद निस्तारण
में अपेक्षित प्रगति लाई जाए। बडे़ बकाएदार को चिन्हित कर वसूली की प्रभावी कार्यवाही
सुनिश्चित की जाए। जनपद स्तर पर सभी आरसी की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए। इस
अवसर पर मेरठ मंडल के समस्त जिलाधिकारी, समस्त मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त विकास
आयुक्त बलिराम, अपर आयुक्त अम्बरीष कुमार बिंद सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मंडलीय
अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:
Post a Comment