नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में बुलबुल फ्लॉक के प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। शिविर में 7 टोलियों में बुलबुल को बांटा गया। ध्वजारोहण कर कार्य का प्रारंभ किया गया। बुलबुल में ट्री का निरीक्षण किया, सभी बुलबुलों ने सुंदर-सुंदर ट्री सजाकर स्वागत किया। संचालिका ज्योति शर्मा रही। विद्यालय की ओर से रेनू गुप्ता अध्यापिका ने शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर प्रबंधक नीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष मदन लाल बंसल, कोषाध्यक्ष अनुज बंसल, प्रधानाचार्य वंदना मित्तल रस्तोगी व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:
Post a Comment