नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शास्त्री नगर स्थित वरिष्ठजनों के स्वयंसेवी संगठन
क्लब-60 ने शनिवार को अपने वरिष्ठ सदस्य तथा आवास विकास परिषद से सेवानिवृत इंजीनियर
राजीव सक्सेना और उनकी पत्नी तथा योग संस्कृति समिति की सदस्या निशा सक्सेना को नोएडा
शिफ्ट हो जाने पर पौधा भेंट कर भावभीनी विदाई दी।
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि इस अवसर
पर सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे तथा सक्सेना दम्पत्ति को समाज के लिए आदर्श बताते
हुए उन्हें अत्यंत प्रेरक और सदगुणो की मिसाल बताया। इस अवसर पर प्रवीण रस्तोगी, वीपी
शर्मा, हरिमोहन मित्तल, कंचन, साधना रस्तोगी व शशि मित्तल आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment