नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर छात्राओ के बीच "भारतीय संविधान ज्ञान प्रतियोगिता"का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर किरण प्रदीप के द्वारा की गई। संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की प्रवक्ता अंजू के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में संविधान के प्रति जागरूकता और इसके मूल सिद्धांतों के प्रति समझ बढ़ाना था, प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और संविधान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर देकर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्राचार्य ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, यदि हम संविधान के आदर्श, न्याय-स्वतंत्रता समानता और बंधुता को अपने आचरण में उतारे तो हमारा समाज अधिक जागरूक और सशक्त होगा।

No comments:
Post a Comment