नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। नगर निगम के पार्षद कार्यकारिणी सदस्य चुनाव के दौरान जहां एक तरफ बीजेपी पार्षद आपस में भिड रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस मामले में नगर निगम सर्वदलीय पार्षद दल के पार्षदों ने मंगलवार को इस मामले में कमिश्नर व डीएम को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व पार्षद अब्दुल गफ्फार एवं पार्षद फजल करीम आदि का कहना है कि सोमवार को नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव सम्पन्न हुए परिणाम घोषित होने के बाद नगर निगम के चुनाव अधिकारी एवं कुछ राजनीतिक नेताओं के दबाव में चुनाव रद्द कर दिया। न्याय हित में चुनाव प्रक्रिया की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए, इस मांग को लेकर सर्वदलीय पार्षद दल के प्रतिनिधि मण्डल ने ज़िला अधिकारी एवं कमिश्नर कार्यालय में पत्र दिया। इस दौरान पूर्व पार्षद गफ्फार, पार्षद फ़ज़ल करीम, रिज़वान अंसारी पार्षद, महफूज गुड्डू पूर्व पार्षद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment