नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेरठ कॉलेज मेरठ में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम
का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग
किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, ट्रैफिक
नियमों, नशा उन्मूलन एवं अपराध से बचाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की
गईं।
कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों के बीच पूछे गए प्रश्नों
के सही उत्तर देने पर मेरठ कॉलेज के बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र दृष्टान तथा हिमानी
पाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नकद 1000/- रुपये के पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित
किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को समाज में सुरक्षा जागरूकता फैलाने,
कानून का पालन करने तथा पुलिस-प्रशासन के सहयोग से सुरक्षित वातावरण निर्मित करने हेतु
प्रेरित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, कॉलेज स्टाफ तथा पुलिस
अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

No comments:
Post a Comment