नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। रोज योग-सेहत संयोग इन्हीं नारों के साथ मेरठ आब्स
एवं गायनिक सोसाएटी ने wolkathon-walk for fertility का आयोजन किया। मुख्य अतिथि मेडिकल
कॉलेज के प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता ने वॉक को फ्लेग ऑफ किया।
मेरठ फोगसी की पैट्रन डा. उषा शर्मा ने बताया कि वजन बढ़ने
से बच्चा गर्भाधारण करने में समस्या होती है। जिसकी वजह से महिलाएं मातृत्व के सुख
से वंचित रह जाती है। डा. आरती माहेश्वरी ने नित्य योग एवं वॉक करने से होने वाले फायदों
के बारे में बताया। सचिव डा. प्रियंका गर्ग ने बताया कि नियमित थायरॉयड, शुगर की जांच
महिला स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। डा. इशा खनूजा ने विभिन्न योगासन की जानकारी
दी। कार्यक्रम में डा. अंजू रस्तोगी, डा. ममता त्यागी, डा. कनिका सिंह, डा. निशी गोयल,
डा. मीनल गर्ग, डा. शकुन सिंह, डा. अरूण वर्मा आदि रहीं।

No comments:
Post a Comment