नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय माधवपुरम में श्री अटल बिहारी वाजपेई पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी एवं अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में पूनम सैनी ने प्रथम, सिद्धि ने द्वितीय तथा रीता पाल ने तृतीय एवं सामिया ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रोफेसर( डॉ.) अंजू सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। संचालन प्रोफेसर मोनिका चौधरी (अंग्रेजी विभाग) तथा प्रोफेसर सुधारानी सिंह (हिंदी विभाग) ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर लता कुमार, प्रोफ़ेसर गीता चौधरी प्रोफेसर, डॉ. राजकुमार, डॉक्टर रूबी एवं डॉक्टर स्वर्णलता कदम उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment