राहुल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ। केएमसी मेडिकल एण्ड एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में फिजियोथेरेपी निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसका संचालन फिजियोथेरेपिस्ट डा. रजनी यादव व उनकी टीम द्वारा किया गया।
शिविर में पंजीकृत मरीजों की हड्डियो में कैल्सियम की जॉच, शारीरिक कार्यक्षमता की जाँच, सभी प्रकार के हड्डी, जोड़ों नसों व माँसपेशियों के दर्द की जाँच अत्याधुनिक मशीनों द्वारा एवं ब्लड शुगर की जाँच की गई। कैम्प में 93 मरीजों को पंजीकृत किया गया। सभी मरीजों को दर्द जैसी समस्या से निजात पाने के उपाय व व्यायाम द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए उचित परामर्श दिया।

No comments:
Post a Comment