Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 25, 2025

बीएलओ के कार्यों के समीक्षा करने पहुंचें डीएम


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र विकास क्षेत्र खरखौदा सहित विभिन्न बूथों में बीएलओे के कार्यों की समीक्षा की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलओ से गणना प्रपत्र फार्म वितरण, मतदाताओं से गणना प्रपत्र फार्म वापस प्राप्त करने, गणना प्रपत्र की फीडिंग इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि सभी मतदाताओं से प्राप्त गणना प्रपत्र फार्म के डिजिटाइजेशन का कार्य समय से पूर्ण किया जाए। उन्होंने मतदाताओं से जल्द से जल्द अपना गणना प्रपत्र फॉर्म भरकर बीएलओ को देने को कहा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बूथ संख्या-345 प्राथमिक विद्यालय बहरामपुर की बीएलओ अंशुमाला के द्वारा एसआईआर का कार्य पूर्ण कर लेने पर उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीएलओ, सुपरवाइजर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here