Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 25, 2025

“ऑपरेशन नकेल” में अब तक 928 वाहनों पर हुई चालान की कार्रवाई


-23 से 30 नवंबर तक रेंज में चलाया जाएगा विशेष अभियान “ऑपरेशन नकेल

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। रेंज में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत डीआईजी द्वारा 23 नवंबर से विशेष अभियान “ऑपरेशन नकेल” चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत नो पार्किंग का उल्लघंन करने पर जनपद मेरठ में 327, बुलंदशहर में 364, बागपत में 94, हापुड़ में 143 वाहनों, इस प्रकार मेरठ परिक्षेत्र मे कुल 928 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई।

डीआईजी ने बताया कि बिना डीएल, फर्जी लाइसेंस के द्वारा यात्रा करने पर मेरठ में 249, बुलंदशहर में 110, बागपत में 109, जनपद हापुड़ में 54, इस प्रकार परिक्षेत्र में कुल 522 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। बिना डीएल/ फर्जी लाइसेंस/ शराब का सेवन/ वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग/ तेज गति से वाहन के द्वारा यात्रा करने पर मेरठ में 11, बुलंदशहर में 23, बागपत में 04, जनपद हापुड़ में 13, इस प्रकार मेरठ परिक्षेत्र में कुल 51 वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्रवाई की गयी। 

ऑपरेशन नकेल के अन्तर्गत परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों द्वारा अपने-अपने जनपदों में क्षेत्र के व्यस्तम इलाकों में अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। इस अभियान के तहत परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में स्थानीय पुलिस द्वारा नगर/ देहात क्षेत्र के वाहन चालकों को यातायात नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने के लिए जागरुक किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here