Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 1, 2025

शोभित विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का सफल समापन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ: शोभित विश्वविद्यालय के खेल मैदान में 30 से 31 अक्टूबर तक दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का सफल समापन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों की 10 टीमों ने भाग लिया, जिनमें मेजबान शोभित विश्वविद्यालय, सुभारती विश्वविद्यालय, नीलकंठ इंस्टीट्यूट, दीवान इंस्टीट्यूट, एमआईईटी, आईआईएमटी, टैक्सिला स्कूल, सनातन धर्म स्कूल, आईएचएम, ज्ञान भारती कॉलेज शामिल थे।

पूरे टूर्नामेंट के दौरान खेल भावना और उत्साह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। शोभित विश्वविद्यालय, सुभारती विश्वविद्यालय, दीवान इंस्टीट्यूट, नीलकंठ इंस्टीट्यूट और सनातन धर्म स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक अपना स्थान बनाया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में नीलकंठ इंस्टीट्यूट ने सुभारती विश्वविद्यालय को पराजित कर विजेता ट्रॉफी हासिल की, जबकि सभी टीमों के खेल प्रदर्शन की सराहना की गई।

टूर्नामेंट का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) वी. के. त्यागी ने टॉस कर किया। समापन समारोह में कुलपति प्रो. त्यागी एवं डॉ. गणेश भारद्वाज ने विजेता और उपविजेता टीमों सहित सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

रेफरी कौशल तथा लाइनमैन शुभम चौधरी ने प्रतियोगिता के संचालन में उत्कृष्ट भूमिका निभाई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय की डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. दिव्या प्रकाश, डॉ. शमशाद हुसैन, राज किशोर, राम किशोर, अभिषेक शर्मा, तथा छात्र संयोजक शुभम चौधरी, हंश शर्मा और जतिन अहलावत का सराहनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर डॉ. शमशाद हुसैन ने सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शोभित विश्वविद्यालय खेलों के माध्यम से युवाओं में टीमवर्क, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विश्वविद्यालय का लक्ष्य विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करना है।

दो दिवसीय इस खेल महोत्सव ने विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया तथा छात्रों में खेल भावना और टीम भावना को नई प्रेरणा प्रदान की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here