मेडिकल कॉलेज में हुआ भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेडिकल कॉलेज में सायं 5 बजे भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. सी. गुप्ता ने कहा कि कविता मन को शीतलता देती है, तनाव दूर करती है और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है। उन्होंने युवाओं को साहित्य से जुड़े रहने का संदेश देते हुए कहा कि चिकित्सा एवं तकनीकी पढ़ाई के साथ साहित्यिक संवेदनाओं का होना मनुष्य को पूर्ण बनाता है।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता, उप प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टोंक, स व भा प चिकित्सालय में मुख्य अधीक्षक डॉ धीरज बालियान एवं सभी कवियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ. अनुज त्यागी (मेरठ) ने किया, जिन्होंने अपनी मधुर प्रस्तुति “मीत मेरा मन प्रीत गीत संगीत मधुर बन चहके, खुशबू अहसासों की जैसे मन बगिया में महके” से श्रोताओं का मन मोह लिया। कवि सम्मेलन में उपेंद्र पाण्डेय ‘कवि’ (अयोध्या) ने अपने ओजस्वी स्वर में “निगाहें झुकती सजदें में वहाँ सम्मान क्या होगा ?वतन पर जाँ लुटाने से बड़ा बलिदान क्या होगा ?सरहदों पर न्योछावर कर के खुद को बस कहा इतना ।तिरंगा खुद लिपटकर नेह दे आराम क्या होगा” जैसी पंक्तियों से देशभक्ति का संचार किया। शायर कुशल दौनेरिया (आगरा) ने भावनाओं और हास्य का संतुलन प्रस्तुत करते हुए “यहाँ तुम देखना रुतबा हमारा” सुनाकर हॉल में सराहना पाई।
डॉ. मोहित संगम (सहारनपुर) ने राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत पंक्तियाँ “हम शब्द के साधक कविता है जाँ हमारी, पर कोई भी कविता यहाँ वतन से बड़ी नहीं” सुनाकर समां बांधा। डॉ. रजनी चौहान (देहरादून) की पंक्तियाँ “इक ख़्वाब ही को ज़ीस्त का हासिल समझ लिया” ने दर्शकों को संवेदना से भर दिया, जबकि डॉ. शुभम त्यागी (मेरठ) ने “कैसे समझोगे तुम मन की संवेदना, बीते चौदह बरस सालते ही रहे” पढ़कर भावनात्मक प्रभाव छोड़ा। इस दौरान मुकेश श्रीवास्तव (कानपुर) ने अपने व्यंग्य और शैली से हास्य की फुहार बिखेरी और दर्शकों को खूब हंसाया। ऑडिटोरियम काव्य रस और तालियों की गूंज से देर तक सराबोर रहा।
इसी क्रम में छात्र प्रकोष्ठ की ओर से मीनाक्षी रावत, अशना और शिवा ने मंच संचालन करते हुए काव्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें मिताली, अंजलि ने प्रथम तथा अब्दुल , आलिम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों की रचनात्मक क्षमता की सराहना की गई।
कार्यक्रम में डॉ शिवानी मेहरा, डॉ टेनजिंग, डॉ अरविंद कुमार, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ प्रेम मिश्रा एवं डॉ सुभाष गुप्ता, डॉ राजकुमार गोयल, श्री नत्थू सिंह, सृजन दीप्ति संस्था के अध्यक्ष अनिल शर्मा आदि अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment