मेरठ। थाना दौराला पुलिस व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना भावनपुर के 50 हजार के ईनामी/वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से अवैध पिस्टल मय खोखा/जिन्दा कारतूस व एक बाइक बरामद की गई।
वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि थाना दौराला पुलिस व स्वॉट टीम संयुक्त रूप से काली नदी पुल के पास पर चैकिंग कर रही थी कि एक मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवक भागने लगा तथा पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया । पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त बांये पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान मुजम्मिल पुत्र शकील निवासी अमहद नगर थाना लिसाडी गेट के रूप में हुई, जिसके कब्जे से 01 अवैध पिस्टल 32 बोर मय 02 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस एवं 01 मोटर साइकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर व चैसिस नं0 घिसा हुआ बरामद हुई ।
No comments:
Post a Comment