Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 23, 2025

एसपी देहात ने की टॉप-10 अपराधियों की गतिविधियों की समीक्षा

 


-पुलिस लाइन में बीट कार्यशाला का आयोजन, बीटबुक का व्यापक निरीक्षण

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा बीट कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद मेरठ के समस्त थानों के बीट अधिकारियों की बीटबुक का व्यापक निरीक्षण एवं परीक्षण किया गया।


कार्यशाला के दौरान बीट क्षेत्र की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, नियमित क्षेत्रीय भ्रमण, जनसंपर्क, ज्वलंत समस्याओं की जानकारी, सूचीबद्ध अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी तथा बीट सूचना के अद्यतन रिकॉर्ड का विस्तृत रूप से अवलोकन किया गया। बीटबुक में दर्ज अभिलेखों की शुद्धता, तिथि अनुसार समयबद्ध प्रविष्टियाँ, बीट अधिकारियों की भ्रमण रिपोर्ट, टॉप-10 अपराधियों की गतिविधियों की समीक्षा तथा ग्राम चौकीदार एवं नगर चौकीदारों के साथ समन्वय की स्थिति पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया। साथ ही बीट पुलिसिंग को अधिक प्रभावी, सक्रिय एवं परिणामदायी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


विवादों का समय से समाधान सुनिश्चित करें

कार्यशाला के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने समस्त बीट अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित पैदल गश्त करें, जनसंपर्क को मजबूत बनाएं, विवादों का समय से समाधान सुनिश्चित करें, सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखें तथा पुलिस-जन सहयोग को प्राथमिकता दें। कहा कि बीटबुक बीट पुलिसिंग का आधार है, अतः इसकी हर प्रविष्टि समयानुसार, तथ्यात्मक एवं पूर्णतया पारदर्शी होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here