नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना किठौर क्षेत्रान्तर्गत गाड़ियों व पटाखों से हुडदंग मचाकर भय का माहौल उत्पन्न करने वाले 15 व्यक्तियों को पुलिस ने हिरास्त में लिया है, जिनके कब्जे से 08 गाड़िया बरामद की गई हैं।
पुलिस ने बताया कि सजायाफ्ता फारूख पुत्र हाजी यूसुफ, आफताब उर्फ कलुआ पुत्र यूसुफ अली एवं नदीम पुत्र महफूज निवासीगण जलालूद्दीनपुरा कस्बा व थाना किठौर जेल से छूटकर घर की ओर जा रहे थे। न्यायालय द्वारा जिला कारागार से रिहा किए जाने के बाद उनका जुलूस निकाला गया। बिना किसी पूर्वअनुमति के अपनी रिहाई के बाद कस्बा किठौर में आकर अपने समर्थकों के साथ गाड़ियों व पटाखों के साथ कस्बा किठौर में भय का माहौल उत्पन्न कर दिया। कस्बा किठौर में डियूटीरत निरीक्षक अपराध अरविन्द कुमार सहित पुलिस टीम द्वारा इन लोगों को रोका गया तो ये लोग नहीं माने और पुलिस कार्य में बाधा डाली।
थाना किठौर पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में उच्चाधिकारीगण के निर्देशानुसार कानूनी कार्यवाही करते हुए मौके से 15 व्यक्तियों को 8 गाड़ियों सहित पुलिस हिरासत में लिया गया तथा उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment