नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। देवनागरी इंटर कॉलेज मेरठ में आयोजित तीन दिवसीय
विज्ञान प्रदर्शनी में सरधना के संत जोजफ्स गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने अच्छा
प्रदर्शन किया। मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में सेंट जोसफ इंटर कॉलेज की कक्षा
10 की छात्रा नशरा खान ने कचरा प्रबंधन विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नशरा ने वेस्ट कटिंग से नया पेपर तैयार कर मॉडल प्रस्तुत
किया था, जिसे निर्णायकों ने अत्यंत सराहनीय बताया। इसी कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा
सना कौसर ने ऑटोमेटिक प्लांट वाटरिंग सिस्टम का मॉडल बनाया। जिसके लिए जूनियर वर्ग
(कार्यकारी मॉडल) में उन्हें तृतीय पुरस्कार दिया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली
नशरा खान अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। राज्य स्तर की यह प्रदर्शनी
16 से 19 दिसंबर तक पीएमश्री राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, वाराणसी में आयोजित होगी, जिसमें
बाल वैज्ञानिक एवं शिक्षक भाग लेंगे। नशरा व सना के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कॉलेज की
प्रधानाचार्या सिस्टर मीना नायडू ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी
विज्ञान शिक्षक संजना जेराल्ड ने दी।

No comments:
Post a Comment