अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। शनिवार को दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों व खेलों का आनंद लिया l
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर सिम्मी सहोता व प्रधानाचार्य आमिर खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।मेले का शुभारंभ प्रातः 10 बजे शुरू हुआ l मेले में मिकी माउस और जंपिंग पर बच्चों ने खूब आनंद लिया l नन्हे मुन्ने बच्चे अपने अभिभावकों के साथ आए तथा सेल्फी पॉइंट पर अपने अभिभावकों के साथ सेल्फी ली l मेले में विभिन्न प्रकार के दुकान लगाई गई जिसमें मुख्य रूप से पिज़्ज़ा,बर्गर,चाऊमीन, चिल्ला, फ्रेंच फ्राई, पेस्ट्री, पेटीज, सैंडविच,टिक्की, समोसे, पानीपुरी,कोल्ड्रिंक, कॉफी, गुलाब जामुन, तथा रंग-बिरंगे फूल पौधों की नर्सरी लगाई गई l
सभी बच्चों ने मेले का भरपूर आनंद लिया तथा घर लौटते समय अधिकांश बच्चे अपने साथ एक-एक पौधा ले गए l नन्हे मुन्ने बच्चे डीजे पर थिरकतें नज़र आए l कुछ बच्चों ने टैटू बनाने की दुकान लगाई l कुछ दुकान खेलों की भी लगाई गई थी जिसमें काफी बच्चों ने खेलों के माध्यम से अपना भाग्य भी आजमाया l कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा l
No comments:
Post a Comment