Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 22, 2025

दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज में बाल मेले का आयोजन


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। शनिवार को दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों व खेलों का आनंद लिया l

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर सिम्मी सहोता व प्रधानाचार्य आमिर खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।मेले का शुभारंभ प्रातः 10 बजे शुरू हुआ l मेले में मिकी माउस और जंपिंग पर बच्चों ने खूब आनंद लिया l नन्हे मुन्ने बच्चे अपने अभिभावकों के साथ आए तथा सेल्फी पॉइंट पर अपने अभिभावकों के साथ सेल्फी ली l मेले में विभिन्न प्रकार के दुकान लगाई गई जिसमें मुख्य रूप से पिज़्ज़ा,बर्गर,चाऊमीन, चिल्ला, फ्रेंच फ्राई, पेस्ट्री, पेटीज, सैंडविच,टिक्की, समोसे, पानीपुरी,कोल्ड्रिंक, कॉफी, गुलाब जामुन, तथा रंग-बिरंगे फूल पौधों की नर्सरी लगाई गई l 

सभी बच्चों ने मेले का भरपूर आनंद लिया तथा घर लौटते समय अधिकांश बच्चे अपने साथ एक-एक पौधा ले गए l नन्हे मुन्ने बच्चे डीजे पर थिरकतें नज़र आए l कुछ बच्चों ने टैटू बनाने की दुकान लगाई l कुछ दुकान खेलों की भी लगाई गई थी जिसमें काफी बच्चों ने खेलों के माध्यम से अपना भाग्य भी आजमाया l कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा l

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here