-मेरठ फोरम फॉर क्लीन एयर द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम,
300 छात्रों ने लिया भाग
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेरठ फोरम फॉर क्लीन एयर द्वारा वायु प्रदुषण के
दुष्प्रभाव, सावधानियों और रोकथाम पर एक वार्ता का आयोजन किया गया। शास्त्री नगर स्थित
इस्माइल गर्ल्स इंटर कॉलिज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में 300 विद्यार्थियों ने
भाग लिया। संयोजक डॉ. सुमित उपाध्याय द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।
संस्था के सदस्य डॉ. अर्णव उपाध्याय ने वायु प्रदूषण की
विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वस्थ क्या है? किन-किन करणों से प्रदूषण होता
है तथा इनमें कितने हानिकारक रसायन होते हैं। संस्था के अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन का वक्तव्य
हुआ। उन्हें बताया है कि वायु प्रदूषण न केवल नुकसान पहुंचाता है, बल्कि समस्त अंगों
को जैसे, आंखें, त्वचा, हृदय, मस्तिष्क, स्मृति आदि पर बुरा प्रभाव पड़ता है। नवीनतम
शोध से ये भी पता चला कि महिलाओं में बांझपन का ये भी एक प्रमुख कारण है। इसके बाद
ये बताया कि हम सब किस प्रकार से प्रदुषण की रोकथाम और बचाव कर सकते हैं।
छात्रों की इस कार्य में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है,
क्योंकि वह अपने घर, परिवार से शुरुआत करके अपने आस-पास के क्षेत्र में उपायों को लागू
करने के लिए ला सकते हैं, जिसे पूरे समाज में बदला जा सकता है। हम सभी की ये जिम्मेदारी
है कि हम सरकार के साथ-साथ अपने प्रयासों को भी बढ़ावा दें। यूएनटी में प्रिंसिपल ने
छात्र द्वार बनाए गए पर्यावरण संम्बधित पोस्टर का प्रर्दशन करवाया गया।
.jpg)
.jpg)
No comments:
Post a Comment