Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 15, 2025

Times Higher Education (THE) World University Rankings 2026 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की वैश्विक उपलब्धि


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष है कि प्रतिष्ठित Times Higher Education (THE) World University Rankings 2026 में विश्वविद्यालय को 1201–1500 रैंक-बैंड में स्थान प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय ने 27.3–32.0 के समग्र स्कोर के साथ राष्ट्रीय स्तर पर 128 में से 65वाँ स्थान हासिल किया है। यह सफलता शिक्षण, शोध गुणवत्ता, उद्योग सहयोग और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण के क्षेत्रों में निरंतर सुधार और संस्थागत प्रतिबद्धता का परिणाम है।

कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। यह हमारे शिक्षकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों के सामूहिक परिश्रम का प्रतिफल है। विश्वविद्यालय ने शिक्षण-शोध की गुणवत्ता में सुधार, उद्योग-अकादमिक सहभागिता, और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। THE-WUR में स्थान प्राप्त करना हमारे लिए न केवल सम्मान की बात है, बल्कि आगामी वर्षों के लिए प्रेरणा भी है।

शोध निदेशक प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने बताया कि THE World University Rankings विश्व के अनुसंधान-प्रधान विश्वविद्यालयों का बहु-आयामी मूल्यांकन करता है। 2026 संस्करण में 115 देशों/क्षेत्रों के 2,191 संस्थान शामिल हैं।
विश्व के शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों में जहाँ 11 अमेरिकी संस्थानों का प्रभुत्व रहा, वहीं भारत ने भी वैश्विक मंच पर उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज कराई है और संख्या के लिहाज से अमेरिका के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

CCSU का संकेतक-आधारित प्रदर्शन (WUR 2026)
संकेतक (Indicator) स्कोर (2026)
Teaching (शिक्षण) 34.4
Research Environment (शोध वातावरण) 11.0
Research Quality (शोध गुणवत्ता) 45.8
Industry (उद्योग से सहयोग/आय) 32.1
International Outlook (अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण) 32.9

यह आँकड़े THE के आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सार्वजनिक डेटा पर आधारित हैं, जिनसे विश्वविद्यालय की वैश्विक स्थिति और संभावित सुधार क्षेत्रों का आकलन किया जा सकता है।

THE-WUR 2026 की पद्धति (Methodology) रैंक निर्धारण पाँच प्रमुख स्तंभों पर आधारित है:—
1. Teaching (29.5%)
2. Research Environment (29%)
3. Research Quality (30%)
4. International Outlook (7.5%)
5. Industry (4%)
इनमें Citation Impact, Research Strength, Research Excellence और Research Influence जैसे सूचक भी शामिल हैं।

डेटा का संग्रह संस्थागत रिपोर्टिंग, Scopus/Elsevier प्रकाशन डेटाबेस और Global Reputation Surveys से किया जाता है। तत्पश्चात संकेतकों का सामान्यीकरण और भारांकित समेकन कर समग्र स्कोर निर्धारित किया जाता है।

CCSU की उपलब्धि का महत्व
वैश्विक पहचान: THE-WUR 2026 में स्थान प्राप्त करना CCSU की अंतरराष्ट्रीय दृश्यता को सुदृढ़ करता है। शोध-संवर्धन: उच्च-गुणवत्ता वाले प्रकाशनों, उद्योग-सहयोग और बहु-विषयी शोध पर बल।

छात्र हित: गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, शोध-अवसर और करियर-उन्मुख कार्यक्रमों की दिशा में नई संभावनाएँ।

उद्योग सहयोग: उद्योग-अकादमिक सहभागिता, परामर्श, और कौशल विकास में नई ऊर्जा का संचार।

भविष्य की रूपरेखा (Roadmap Ahead)
1. उच्च-प्रभाव शोध प्रोत्साहन: बहु-विषयी परियोजनाओं और प्रकाशनों को प्रोत्साहित करना।
2. अंतरराष्ट्रीय सहयोग: वैश्विक विश्वविद्यालयों से MoU, संयुक्त शोध और छात्र-विनिमय कार्यक्रम बढ़ाना।
3. उद्योग-अकादमिक भागीदारी: पाठ्यक्रम सह-डिज़ाइन, इंटर्नशिप, स्टार्टअप इनक्यूबेशन और परामर्श परियोजनाओं को बढ़ावा।
4. शिक्षण उत्कृष्टता: Outcome-Based Education (OBE), EdTech और Blended Learning के माध्यम से नवाचार।
5. डेटा-सत्यापन और बेंचमार्किंग: विश्वसनीय रिपोर्टिंग और सतत सुधार की दिशा में सशक्त तंत्र का निर्माण।

CCSU को THE World University Rankings 2026 में 1201–1500 रैंक-बैंड में स्थान।
राष्ट्रीय स्तर पर 65/128 स्थान — शिक्षण, शोध और उद्योग-सहयोग में प्रगति का परिणाम। 
THE-WUR 2026 में 2,191 वैश्विक संस्थान शामिल; मूल्यांकन पाँच प्रमुख स्तंभों पर आधारित। 
CCSU का लक्ष्य — “शिक्षा, शोध और नवाचार के माध्यम से वैश्विक उत्कृष्टता। 

इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता कुलसचिव डॉक्टर अनिल कुमार यादव वित्त अधिकारी रमेश चंद्र प्रोफेसर इंचार्ज मीडिया सेल प्रोफेसर मुकेश कुमार शर्मा, सदस्य मितेंद्र कुमार गुप्ता इंजीनियर प्रवीण पवार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here