नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटूराम इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षाविद् डी.पी. सिंह को उनके सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ पीस एजुकेशन एंड रिसर्च (NCPER) द्वारा मानद उपाधि प्रदान की गई है।
यह सम्मान मोदीनगर में आयोजित एक विशेष समारोह में NCPER की वाइस प्रेसीडेंट डॉ. पूजा गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया। संस्था ने डी.पी. सिंह के दो दशकों से अधिक लंबे शैक्षणिक योगदान, समाज में शिक्षा के प्रसार हेतु उनकी प्रतिबद्धता तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उनके योगदान की सराहना की।
डी.पी. सिंह पिछले 22 वर्षों से सर छोटूराम इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में कार्यरत हैं और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नवाचारों एवं अनुसंधान-उन्मुख पहलों से जुड़े रहे हैं। डी.पी. सिंह को मानद उपाधि प्राप्त होने पर संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. के.पी. सिंह, संदीप अग्रवाल, मितेंद्र कुमार गुप्ता सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल ने कहा कि डी.पी. सिंह का यह सम्मान पूरे संस्थान के लिए गर्व का विषय है। उनका योगदान न केवल शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणास्रोत है, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में भी अनुकरणीय है।
No comments:
Post a Comment