Breaking

Your Ads Here

Monday, October 27, 2025

ID-INTRA DISTRICT-18 से होगी मोटर व तार चोर गैंग की पहचान

 


-रेंज स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन पहचान” के अन्तर्गत डीआईजी ने कार्रवाई

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मोटर व तार चोरी करने वाले गैंग को अब ID-INTRA DISTRICT-18 से पहचाना जाएगा। रेंज स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन पहचान” के अन्तर्गत डीआईजी ने सोमवार को यह कार्रवाई की।


डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने बताया कि अन्तर्जनपदीय मोटर व तार चोर गैंग की गतिविधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। परिक्षेत्र स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन पहचान” के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बुलन्दशहर की संस्तुति के आधार पर गैंग लीडर इश्तिकार उर्फ इस्ते पुत्र इंसाफ अली निवासी ग्राम सुल्तानपुर हापुड़ व इसके साथी सदस्यों सद्दाम पुत्र सखावत निवासी ग्राम सुल्तानपुर हापुड, फिम्मल उर्फ विम्मल उर्फ इमरू उर्फ इमरान पुत्र सरफराज उर्फ बटेल निवासी ग्राम सुल्तानपुर हापुड़, आरिफ पुत्र लियाकत निवासी समर गार्डन कालोनी चमन विहार हापुड़ को परिक्षेत्र स्तर पर ‘‘इन्टर डिस्ट्रिक गैंग’’ (मोटर/तार चोर गैंग) के रूप में पंजीकृत कर आईडी नंबर 18 पर सूचीबद्ध किया गया है। 


इस गैंग को किया गया सूचीबद्ध

डीआईजी ने बताया कि यह गैंग संगठित गिरोह बनाकर जनपद बुलन्दशहर के अलावा अन्य जनपदों में मोटर/तार चोरी जैसे अपराध कारित करके अवैध धनोपार्जन करता है। गिरोह जनपद बुलन्दशहर, हापुड में मोटर, तार चोरी जैसे अपराधों में संलिप्त है। गैंग लीडर इश्तिकार उर्फ इस्ते पुत्र इंसाफ अली व इसके सदस्यों के विरुद्ध जनपद बुलन्दशहर के अलावा अन्य जनपदों में विभिन्न अभियोग पंजीकृत है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here