Breaking

Your Ads Here

Monday, October 27, 2025

फायरिंग का मुख्य आरोपी अरेस्ट, पुलिस ने बरामद की पिस्टल

 


नित्य संदेश ब्यूरो

सरूरपुर। थाना क्षेत्र के जसड़ सुल्ताननगर में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग और पथराव की घटना में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना में नामजद मुख्य आरोपी अनस उर्फ भूरा पुत्र जुल्फीकार उर्फ जुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पिस्टल, कारतूस और खोखा कारतूस बरामद हुआ है।


घटना 24 अक्तूबर की शाम ग्राम जसड़ सुल्ताननगर में छोटी मस्जिद के पास हुई थी, जब प्रथम पक्ष के इस्लामुद्दीन की बहन खतीजा (उम्र 19 वर्ष) से दूसरे पक्ष के युवक वाहिद पुत्र आफी द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने पर विवाद शुरू हो गया था। विवाद ने कुछ ही देर में हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों, पत्थरों और अवैध असलहों से एक-दूसरे पर हमला करने लगे। दोनों ओर से जमकर फायरिंग और पथराव हुआ, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे युवक हिमांशु को छर्रे लगने से गंभीर चोट आई, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


घटना के बाद से पुलिस फरार चल रहे नामजद अभियुक्तों की तलाश में लगातार दबिशें दे रही थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी अनस को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी ने ही घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा से फायरिंग की थी। आरोपी के कब्जे से बरामद पिस्टल और कारतूस को सील कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here