Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 11, 2025

क्रिकेट मैच खेलकर लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। शनिवार दोपहर ईकड़ी निवासी एक युवक पर दबंग लोगों ने रंजिशन धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित ने थाने में घटना की तहरीर दी है।

पीड़ित आशीष कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर वह पाथौली गांव में क्रिकेट मैच खेलकर अपने घर वापस जा रहा था, जैसे ही वह पाथौली गांव के बाहर पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद खड़े युवकों ने उसे रोक लिया। रुकते ही उसे गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं धारदार हथियारों से उसपर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण वहां आए तो आरोपी उसे हत्या की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। साथ ही थाने में घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here