Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 11, 2025

शिविर लगाकर किया गया 30 यूनिट रक्त दान


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सीजे डीएवी स्कूल शास्त्री नगर में रक्त शिविर का आयोजन किया गया। आर्य समाज थापर नगर के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें आईएमए ब्लड सैन्टर के सौजन्य से शिविर लगाया गया। जिसमें 30 यूनिट रक्त दान अध्यापकजन एवं छात्रों के परिजनों द्वारा किया गया। रक्त दान शिविर में आईएमए ब्लड सैन्टर प्रभारी डा. प्रदीप त्यागी, ब्लड सैन्टर सचिव डा. अक्षत त्यागी, आईएमए अध्यक्ष डा. मनीषा त्यागी, सचिव विकास गुप्ता एवं डा. वीरोत्तम तोमर का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here