नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। तीसरी महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ, टाइम डायमंड और गोल्ड कप के फाइनल मैच खेले गए। सुबह गोल्ड कप का फाइनल मैच रॉयल गरुड़ और अनआर के बीच खेला गया।
अनआर ब्रदर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल गरुड़ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाएं। जवाब में अनआर ब्रदर्स की टीम 125 रनों पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ़ द मैच अंकुल रहें। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रोहन ककड़, ऑनर बुर्ज बिरयानी और नीरज वर्मा रहे। खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। दूसरा मैच डायमंड कैटेगरी में टैक्स टाइटंस और राई स्पोर्ट्स क्लब के बीच में खेला गया, जहां राय भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टैक्स टाइटंस में निर्धारित 20 ओवर में 207 रन बनाए। जवाब में राई स्पोर्ट्स की टीम 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तपन को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मुख्य अतिथि लेंफोर्ड बायोटेक के एमडी एचएस सिसोदिया रहे।
No comments:
Post a Comment