Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 29, 2025

महापुरुषों के आदर्श आत्मसात करने से होगा मानव कल्याण: आचार्य बलूनी


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। किनौनी स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल परिसर में चल रहे पांच दिवसीय सनातन सत्संग ज्ञान यज्ञ में बुधवार को वास्तु एवं संख्या ज्योतिष राष्ट्रीय विद्वान आचार्य सुशील बलूनी ने श्रद्धालुओं को अवतारों के जीवन और आचरण पर प्रकाश डाला।

आचार्य बलूनी ने भगवान श्रीकृष्ण के अवतार का वर्णन करते हुए कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन केवल देवकथा ही नहीं, बल्कि मानव जीवन की शैली और पथप्रदर्शक दीप स्तम्भ है। उन्होंने गीता के अमर उपदेश का स्मरण कराया कर्म करते रहो, फल की चिंता मत करो और कहा कि यही हर मानव के जीवन का मूलमंत्र होना चाहिए। श्रीकृष्ण ने मित्रता और समर्पण का आदर्श प्रस्तुत किया जैसा कि सुदामा और अर्जुन के साथ उनके संबंधों में दिखाई देता है। उन्होंने अन्याय और अधर्म के विरुद्ध खड़े होकर यह शिक्षा दी कि जब अधर्म अपनी सीमा पार कर ले तो धर्म की स्थापना हेतु संघर्ष अपरिहार्य हो जाता है। उनका जीवन नीति, प्रेम, पराक्रम और लोककल्याण का अद्वितीय संगम है। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। 

आयोजन में इकाई प्रमुख केपी सिंह, परमानंद चौहान, जयवीर सिंह, पंकज पवार, बागपत शुगर मिल चेयरमैन वीरेंद्र राणा, डा. महक सिंह, आनंद प्रकाश गुप्ता, डीके शुक्ला, डीके जैन, आदेश तोमर, लोकेश राणा, राजीव चौधरी, विजय बालियान, मनीष दहिया, आदर्श राठी, दुष्यंत त्यागी, संदीप खोखर आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here