राहुल गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ। सेंट्रल मार्किट में व्यापारियों के अनेक प्रतिष्ठानों पर आवास विकास द्वारा बुलडोजर चला कर दुकानों व कॉम्प्लेक्स आदि के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का कांग्रेस ने खुलकर विरोध किया।
महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने कहा कि परंतु जब योगी सरकार व भाजपा के जनप्रतिनिधि उक्त जोन का भू उपयोग बदलवाने का अधिकार रखते हैं, तो किन कारणों से अब तक मेरठ के व्यापारियों को भ्रमित रखा और समय रहते भू उपयोग नहीं बदलवाया गया। भाजपा सरकार व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के परिणाम स्वरूप हमने देखा बहुत सारे व्यापारियों को अपनी दुकान अपने रोजगार से वंचित होना पड़ा। व्यापारी के पात्र है, जिन्होंने इस सरकार को आईना दिखाते हुए सरकार व उनके जनप्रतिनिधियों को झुकने पर मजबूर किया। इस तानाशाही के खिलाफ लड़ने वाले मेरठ के समस्त व्यापारियों की एकता वाकई प्रशंसा योग्य है।
No comments:
Post a Comment