अस्पताल में उपचार के साथ-साथ मरीजो के साथ करें अच्छा व्यवहार: डा. वीके सिंह
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की की बैठक आहूत की गयी। बैठक में विगत बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई।
स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अस्पताल में आने वाले मरीजो को अच्छा उपचार मिलने के साथ-साथ उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाये। अस्पताल की बदली हुई कार्य प्रणाली आमजनमानस में दिखनी चाहिए। उन्होने कहा कि समस्त सीएचसी, पीएचसी में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये, पूरे परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित हो। सभी सीएचसी-पीएचसी पर डाक्टर/कर्मचारी रात और दिन की डयूटी के अनुसार उपलब्ध रहें। उन्होने कहा कि सरकारी अस्पतालो में अनावश्यक रूप से मरीजो को रेफर न किया जाये केवल जो मरीज रेफर करने योग्य है उनको ही रेफर किया जाये। मखदूमपुर मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये जाने वाले कैम्प एवं अन्य व्यवस्थाओ के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उन्होने सख्त चेतावनी देते हुये कहा कि सरकारी अस्पताल में दी जा रही सुविधाओ एवं उपचार में यदि लापरवाही संज्ञान में आती है तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। अस्पतालो में मानक अनुसार टीबी मरीजो की जांच की जाये। डेंगू, मलेरिया इत्यादि के बचाव हेतु एंटी लार्वा का छिडकाव, फॉगिंग आदि कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होने उ0प्र0 हैल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग, इंस्टीटयूशन डिलीवरी, ब्लॉकवार रैंकिंग, बिल भुगतान, हैल्थ वेलनेस सेंटर पर खरीद हेतु उपकरण प्रस्ताव, यूनिसेफ, डब्लूएचओ, यूएनडीपी रिपोर्ट आदि की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, एसीएमओ, एमओआईसी, सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment