अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। थाना सदर बाजार पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी निवासी 25 हजार के इनामी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
आरोपी राजेश एक्स आर्मी मैन है और 2023 में आर्मी से भगोड़ा घोषित किया गया है। आरोपी राजेश पर हरियाणा के अंबाला से 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित है। पुलिस ने आरोपी राजेश के कब्जे से 5 लाख 74 हजार रूपये, 2 मोबाईल फोन, सोने-चांदी के जेवरात, एक वरना गाड़ी आदि सामान बरामद किया गया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी राजेश ने 11 अक्टूबर को तारापुर एन्क्लेव में मेजर निशिथ पालीवाल और 15 अक्टूबर को विक्रम बत्रा एन्क्लेव में लेफ्टिनेंट कर्नल रणदीप मलिक के घर चोरी की थी। आरोपी पर मेरठ, जम्मू-कश्मीर और मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों में 16 मुकदमें दर्ज है।
No comments:
Post a Comment