-150वीं जयंती पर पुलिस लाइन में किया गया ‘Run For Unity’ का आयोजन
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में “Run For Unity” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शुभारंभ अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ध्वज दिखाकर किया गया। इस अवसर पर विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण, एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। “Run For Unity” के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों ने देश की अखंडता, एकता एवं राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों, उनके दृढ़ निश्चय, संगठन क्षमता एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक मे द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सरदार पटेल ने भारत की एकता को साकार रूप देने में जो योगदान दिया, वह हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। आज का यह दिवस हमें राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को सशक्त बनाए रखने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के उपरांत अधिकारियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई तथा राष्ट्र की प्रगति, शांति एवं सद्भाव के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया गया।
No comments:
Post a Comment