नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विवि में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयन्ती पर ’’एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ विषय पर राष्ट्रीय संगौष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए शिक्षाविदों, साहित्यकारों ने एक सुर में सरदार पटेल के योगदान को अतुल्यनीय बताया। उनको ’’आधुनिक अखण्ड भारत’’ का ’’शिल्पकार’’ करार दिया।
शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, जिला अभियोजन अधिकारी कृष्ण कान्त तिवारी, विख्यात महाकवियत्री डा. मधु चतुर्वेदी, विख्यात साहित्यकार डा. राहुल अवस्थी, कुलसचिव प्रो. पीयूष कुमार पाण्डेय आदि ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, वरिष्ठ साहित्यकार डा. गोपाल नारसन, प्रो. पीयूष कुमार पाण्डेय, थानाध्यश कोमल तोमर, डायरेक्टर एकेडमिक प्रो. राजेश सिंह, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. थॉमस, डा. मोहित शर्मा, डा. एसएन साहू, डा. नीतू पंवार, डा. ओमप्रकाश गोसाई, डा. आशुतोष, डा. स्नेहलता गोस्वामी, डा. अंजलि भारद्वाज, डा. ज्योति सिंह, डा. अश्वनी सक्सेना, डा. एसके श्रीवास्तव, डा. सुमन, मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन डीन स्कूल ऑफ लॉ डा. राजवर्द्धन सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment