Breaking

Your Ads Here

Friday, October 31, 2025

शहर में साफ-सफाई को दी जाए प्राथमिकता: अरूण गोविल



-विकास भवन सभागार में सांसद की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विकास भवन सभागार में सांसद अरूण चंद्रप्रकाश गोविल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनपद में समस्त विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गई।

सांसद ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए। जनपद में जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, उन कार्यो के शिलापट्ट पर संबंधित जनप्रतिनिधि का नाम अवश्य अंकित कराया जाए। इस अवसर जिलाधिकारी द्वारा सांसद सहित समस्त जनप्रतिनिधियो का शॉल ओढाकर व पौधा भेंटकर स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, डूडा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, लोक निर्माण, विद्युत, नगर निगम, मेडा, जल निगम आदि विभागों की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के क्रम में सांसद ने कहा कि प्रत्येक विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं एवं कार्यक्रम आमजनमानस के लाभार्थ सरकार द्वारा चलाए गए हैं, संबंधित विभागीय अधिकारी जनकल्याणकारी योजनओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

बैठक में ये कहा डीएम ने
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठायी गयी समस्याएं एवं दिए गए सुझावों का अक्षरशः पालन करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने समस्त जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगली दिशा की बैठक से पूर्व संज्ञान में लाए गए संबंधित प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए शत-प्रतिशत निस्तारण का प्रयास किया जाएगा।

बैठक में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पर सांसद हरेन्द्र मलिक, सांसद चंदन चौहान, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई, महापौर हरिकांत आहलूवालिया, विधायक कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद, विधायक सरधना अतुल प्रधान, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीडीओ नूपुर गोयल, डीएफओ वंदना फोगाट, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक नीलेश चौरसिया, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here