ब्रेस्ट एंड एंडोक्राइन सर्जरी विभाग, बेंस सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक और न्यूटीमा हॉस्पिटल का संयुक्त आयोजन
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। ब्रेस्ट एंड एंडोक्राइन सर्जरी विभाग, बेंस सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक और न्यूटेमा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को "पिंक विंग्स" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर पर विजय पाने वाली प्रशस्ती सुपरहीरोज़ के साहस, आत्मविश्वास और जीवन के उत्सव का सम्मान करना था। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधी ए. कम्बोज के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उत्साह और जोश से भरे माहौल में हुई। मंच संचालन डॉ. प्रिया, अक्षिता, आर.के., यमन, रानी, समर और भारती ने किया। वहीं छोटे बच्चों सैशा, मेधांश, पहल, ऋद्धिमा आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर 50 से अधिक प्रतिभागी अपने परिवारों के साथ शामिल हुए। सभी ने अपने संघर्ष, भावनाएँ और कैंसर पर विजय की प्रेरक कहानियाँ साझा कीं, जिससे वातावरण भावनात्मक और उत्साहपूर्ण बन गया।
कार्यक्रम में भूतपूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कैंसर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ मरीजों और उनके परिवारों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। इस मौके पर “कैंसर कर्मवीर” नर्सिंग स्टाफ — नंद किशोर, नितिन, जहांगीर, परवेज़, शंकी, परमिंदर और अनुराधा को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने कैंसर रोगियों की देखभाल में विशेष योगदान दिया है।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के तहत डांस, ड्रामा, फैशन शो, स्वादिष्ट भोजन, मनोरंजक स्टॉल्स और उपहार वितरण का आयोजन किया गया। परिवारों के साथ मस्ती और उत्साह से भरे इन पलों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ. रोहित कम्बोज, डॉ. विश्वजीत बेम्बी, डॉ. विजय, डॉ. संदीप गर्ग और डॉ. मीना बेम्बी मौजूद रहे। सभी ने प्रशस्ती टीम और डॉ. सुधी कम्बोज के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देता है और कैंसर से जूझ रहे लोगों को जीवन की नई उम्मीद देता है।
No comments:
Post a Comment