अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत बहसूमा पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर में साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। साइबर क्राइम प्रभारी कोमल चौधरी ने ग्रामीणों को जागरुक करते कहा कि अज्ञात लिंक, कॉल, ईमेल, लॉटरी या क्यूआरकोड स्कैन करने जैसे धोखाधड़ी के प्रयासों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया।
बता दे कि रविवार को बहसूमा पुलिस ने थाना क्षेत्र में आमजन को साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक किया। इस दौरान लोगों को ऑनलाइन ठगी, ओटीपी शेयरिंग, फेंक लिंक, नौकरी या इनाम के झांसे जैसे मामलों से सतर्क रहने की सलाह दी गई। साइबर क्राइम प्रभारी कोमल चौधरी ने आमजन को बताया कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से संबंधित शिकायत तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करवाएं ।उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वह साइबर सतर्क नागरिक बने और अपने परिवार व समाज को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि अपने बैंक विवरण, ओटीपी, पासवर्ड या व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें और सोशल मीडिया पर संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।साथ ही महिला, बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनकी समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने पंपलेट बांटकर लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया।साइबर जागरूकता कार्यक्रम में साइबर क्राइम प्रभारी कोमल चौधरी, हेड कांस्टेबल रीना, नीरू, सपना आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment