नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मिशन शक्ति फेज 5.0 के विशेष अभियान के अंतर्गत जागरूकता चौपाल का आयोजन मुरलीपुर एवं किनानगर में आयोजित किया गया। महिला सशक्तीकरण केन्द्र (एचईडब्लू) एवं वन स्टॉप सेंटर टीम द्वारा घरेलु हिंसा एवं दहेज उन्मूलन विषय पर चर्चा की गई।
इस दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं तथा निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्प लाइन, दत्तक ग्रहण इकाई आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही सभी हेल्प लाइन नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। महिलाओं व अन्य ग्रामीणों को जागरूक किया गया। आयोजन में जिला विधिक प्राधिकरण के कार्मिक, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment