Breaking

Your Ads Here

Thursday, October 16, 2025

पुत्रवधु ने अपने भाई से करवाया था सौतेली सास पर हमला

 



-संपत्ति बटवारे को लेकर चल रहा था विवाद, पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। व्यापारी की पत्नी पर जानलेवा हमला पुत्रवधु ने अपने भाई से करवाया था। पीड़िता बच्चा गोद लेना चाहती थी, जिसका घर में होता था। पुलिस ने भाई-बहन सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सरधना पुलिस व स्वाट टीम देहात की संयुक्त कार्रवाई में घटना का खुलासा कर दिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है।


गौरतलब है कि गत 12 अक्टूबर मुकेश चन्द पुत्र राजाराम निवासी आजाद नगर ने मुकदमा दर्ज कराया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी पत्नी सीमा देवी को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी गई है। जिसमें सीमा के दाहिने पैर में गोली लगी और गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर से 02 टीमों का गठन किया गया, स्वाट टीम देहात को भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रकाश में आए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि सीमा मुकेश की दूसरी पत्नी है ,पहली पत्नी से एक पुत्र शुभम उर्फ अश्वनी है, जिसकी शादी कोमल से हुई है, जो माधवपुरम थाना क्षेत्र ब्रह्मपुरी की रहनी वाली है। सीमा के कोई संतान नहीं थी, इसलिए वह अपने पति मुकेश चन्द से पिछले कई साल से बच्चा गोद लेने का दबाव बना रही थी, उसकी पुत्रवधू कोमल जिसका विरोध कर रही थी, इन्हीं बातों को लेकर इन लोगों का पूर्व में भी विवाद हुआ था। घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखते-देखते सरधना से घटना करने वाले का पीछा किया गया तो उक्त व्यक्ति माधवपुरम से निकलना पाया गया। माधवपुरम में ही कोमल का मायका है।


डेढ़ लाख रुपये में सौदा हुआ तय

बताया कि शक होने पर कोमल से पूछताछ की गयी। उसके मोबाइल की सीडीआर का अवलोकन किया गया। कोमल की अपने भाई भव्य से घटना से पहले व बाद में लगातार बात होना पाया गया। साक्ष्यों के आधार पर कोमल व उसके भाई भव्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। कोमल ने बताया कि सौतेली सास सीमा देवी बच्चा गोद लेना चाहती थी, लेकिन मैं यह नहीं चाहती थी। इससे सम्पत्ति का बंटवारा हो जाएगा, इसलिए मैंने अपने भाई भव्य से बात की कि मैं डेढ लाख रुपये दे दूंगी, तुम किसी से मेरी सास सीमा का काम खत्म करवा दो। भव्य ने अपनी बहन के बताए अनुसार स्वयं ही योजनानुसार घटना के दिन नकाब लगाकर घर में घुसा और सीमा को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। कोमल को यह बात मालूम थी कि घटना के समय ससुर दुकान पर रहते हैं।


पिस्टल देकर दोस्त ने की मदद, गिरफ्तार

एसएचओ ने बताया कि भव्य पुत्र संजीव निवासी माधवपुरम, कोमल पत्नी शुभम उर्फ अश्वनी निवासी आजादनगर थाना सरधना को गिरफ्तार किया गया। भव्य की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर बरामद की गयी। भव्य से पूछताछ की गयी तो बताया कि जिस पिस्टल से गोली चलाई थी, वह दोस्त हर्षित पुत्र राजीव उर्फ राजू निवासी माधावपुरम द्वारा उफलब्ध कराई गयी। उससे अपनी बहन के बारे में सारी बाते बताई थी, तब उसने मदद की थी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here