-मेडिकल कॉलेज में हर्षोल्लास
के साथ मनाया गया वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक
मेडिकल कॉलेज में वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभारंभ
प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने एवं एनेस्थीसिया विभाग के संकाय सदस्यों आदि ने केक
काटकर किया।
प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा कि किसी भी मरीज की सर्जरी के पहले उसे जितना जरूरी बेहोश करना है, उतना ही जरूरी है बेहोश करने वाले डॉक्टर को मरीज की मेडिकल हिस्ट्री से अपडेट कराना भी. क्योंकि ऐसा नहीं करने पर ऑपरेशन टेबल पर ही मरीज की जान खतरे में पढ़ सकती है. यही वजह है कि वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे के अवसर पर अब डॉक्टर भी जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं. दुनिया भर में तेजी से विकसित होते मेडिकल साइंस और टेक्नोलॉजी के चलते अब सर्जरी के लिए मरीजों को एनेस्थीसिया देने की तकनीक भी अपडेट हो रही है।
एनेस्थीसिया
विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विपिन धामा ने कहा कि 1846 में पहली बार जनरल
एनेस्थीसिया का सफल उपयोग बोस्टन में डॉ. विलियम मॉर्टन ने किया था, तब से लेकर आज
तक एनेस्थीसिया के क्षेत्र में अद्भुत प्रगति हुई है।
No comments:
Post a Comment