नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार
सुबह 6 बजे से जेल में बहनों का आना शुरू हो गया। जिन बहनों के भाई जेल में बंद
हैं, उन्होंने अपने भाइयों को तिलक किया, लगभग 2200 बंदी जेल में हैं।
भैया दूज के अवसर पर बहनों के लिए जेल में ही रोली, चावल
और मिठाई की व्यवस्था की गई थी। उसके स्टॉल लगे थे। बहनों के लिए सूक्ष्म जलपान की
व्यवस्था, बैठने के लिए छायादार जगह बनाई गई थी। शाम तक लगातार बहनें-भाइयों को
टीका करती रही। जिन बहनों के भाई तिलक कराने नहीं आ पाए, उनसे खुद वरिष्ठ जेल
अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने तिलक करावाया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल
में जिन बहनों से मिलने उनके भाई नहीं आते हैं, उनसे मैं राखी बंधवाता हूं, इसी
तरह जिन बहनों से मिलने भाई नहीं आएं, उनसे भी मैंने टीका कराया।
No comments:
Post a Comment