नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। लालकुर्ती थाना क्षेत्र के कसेरूखेड़ा इलाके में गुरुवार
सुबह एक मजदूर का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान
कसेरूखेड़ा निवासी हरिद्वार लाल के रूप में हुई है, जो मजदूरी का काम करता था।
परिवार के मुताबिक, हरिद्वार लाल बुधवार सुबह घर से काम
पर जाने के लिए निकला था, लेकिन तब से लापता था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे
और उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी थी, लेकिन उनके अनुसार पुलिस ने शिकायत पर ध्यान
नहीं दिया। बृहस्पतिवार सुबह कसेरूखेड़ा क्षेत्र में हरिद्वार लाल का शव पाया गया।
मृतक के शरीर पर गंभीर चोटें और खून के निशान थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है
कि उसकी हत्या ईंटों से कुचलकर की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने
के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। लालकुर्ती पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू
कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment