नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस-2025 मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी सेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सेनानायक 6वीं/44वीं पीएसी सहित विभिन्न शाखाओं, वाहिनियों एवं कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा सर्वप्रथम राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक का श्रद्धांजलि संदेश उपस्थितजनों को पढ़कर सुनाया गया। सभी अधिकारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस स्मृति दिवस का यह अवसर उन वीर जवानों की अमर गाथा को स्मरण करने का दिन है, जिन्होंने अपने कर्तव्य पालन एवं राष्ट्र की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख क्षेत्र में चीनी सेना के साथ संघर्ष के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस वीर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया था, जिसके सम्मान में प्रतिवर्ष इस दिवस को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इनको दी गई श्रद्धांजलि
गत एक सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 की अवधि में सम्पूर्ण भारत के 186 पुलिसजनों ने कर्तव्य पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, जिनमें उत्तर प्रदेश के 03 पुलिसकर्मी शामिल हैं। स्व. सुनील कुमार (निरीक्षक/दलनायक, एसटीएफ), स्व. दुर्गेश कुमार सिंह (मुख्य आरक्षी, नागरिक पुलिस, जनपद जौनपुर), स्व. सौरभ कुमार (आरक्षी, नागरिक पुलिस, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर)। कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएं हरपाल सिंह (प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन) द्वारा संपन्न कराई गईं।
No comments:
Post a Comment