नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में दीपावली के पर्व पर स्वर साम्राग्री लता मंगेशकर कल्चर क्लब के तत्ववधान में दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्राओं ने सुंदर-सुंदर दीपों का निर्माण कर उन्हें सुसज्जित किया और दीपावली की सभी को शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय प्राचार्य ने सुसज्जित दीपों का अवलोकन किया और सभी छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंशिका पाल, बी एससी- द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान कुमारी मुद्रा जैन बी एड और तृतीय स्थान कुमारी शालू बी ए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया . प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर अनुजा रानी गर्ग और डॉक्टर मनीशा भूषण शामिल रहे ।
कार्यक्रम का आयोजन लता मंगेशकर कल्चर क्लब की संयोजक प्रोफेसर लता कुमार और कोषाध्यक्ष प्रोफेसर मंजू रानी के द्वारा किया गया । प्रतियोगिता के आयोजन में कल्चरल क्लब की समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment