Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 18, 2025

सचिन भाटी ने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। गांव शिवपुरी के सचिन भाटी वर्तमान एयर ट्राफिक कंटोल अधिकारी से अस्टेिंट डायरेक्टर डीजीसीए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में चयनित होने पर गांव व परिवार का नाम रोशन किया है।

गांव शिवपुरी निवासी व हाल पता नगर के गुड मंत्री परीक्षितगढ़ निवासी सचिन भाटी पुत्र सुशील भाटी ने स्तातक शिक्षा हंजराज कॉलेज दिल्ली विश्व विद्यालय से की है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल अनुभव के आधार पर संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी चयन प्रकिया के माध्यम से डीजीसीए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंर्तगत सर्वोच्च नियामक प्रधिकरण जो देश में सुरक्षित मानक अनुरूप उड़ान संचालित करता है। जो देश में हवाई अड्डे, एयरलाईनों, पायलटो, एयर क्राप्ट मेंटेनेंस इजीनियरों, एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारियों तथा प्लाइंग ट्रैनिंग ऑर्गनाइजेशनों ड्रोन का लाईसेंस जारी करने का निरीक्षण निगरानी प्रमाण पत्र कार्य करती है। डीजीसीए अंर्तराष्ट्रीय संगठन आई सी ओ के मानकों के अनुरूप भारत की विमान सुरक्षा नीति को लागू करने में भी अग्रणी भूमिका निभाता है। सचिन भाटी के चयनित होने पर गांव व नगर में खुशी का माहौल है। सचिन भाटी की पत्नी वर्षा भाटी पंजाब एंड सिंध बैंक भोपाल में वरिष्ठ प्रबंधक कार्यरत हैं। छोटा भाई आकाश भी प्लांइग आफिसर के पद पर तैनात है। और देश की सेवा कर रहा है।

सचिन भाटी ने सफलता का श्रेय मां उर्मिला भाटी, बहन शीतल भाटी, बुआ सुशीला धामा, सुरेंद्र सिंह भाटी, मगन सिंह भाटी, देवेंद्र भाटी, नरेंद्र भाटी, बिजेंद्र भाटी, राजीव इंद्रराज भाटी, प्रदीप भाटी, विपिन भाटी, सतेंद्र भाटी ने ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here