Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 18, 2025

नुक्कड़ नाटक कर कैडेट्स व छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के लिया किया जागरूक कार्यक्रम का आयोजन

 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। "राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह" (National Cyber Security Awareness Month - NCSAM) के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अपराध व साइबर सेल द्वारा GIC इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे प्रदर्शनी मेला में जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक कर जनमानस कैडेट्स व छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा हेतु जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

"राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह" (National Cyber Security Awareness Month - NCSAM) के परिप्रेक्ष्य में GIC इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही प्रदर्शनी में साइबर जागरूकता अभियान में INMPG कॉलेज की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर सुरक्षा की शानदार प्रस्तुति दी गई, उक्त कार्यक्रम में NCC कैडेट, INMPG कॉलेज के छात्र, छात्राएं व प्रदर्शनी देखने आए व्यक्तियों सहित करीब 300 लोगों ने भाग लिया, जिनको पुलिस अधीक्षक अपराध मेरठ द्वारा साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु 1930, व cybercrime.gov.in के विषय में विस्तार से जानकारी देकर जूगरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा अपने व्याख्यान में बताया कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया, ऑनलाइन बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट्स, गेमिंग एवं इंटरनेट ब्राउज़िंग के माध्यम से बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव हेतु आमजन में जागरूकता अति आवश्यक है।

आमजन को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों जैसे– फिशिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, OTP फ्रॉड, साइबर बुलिंग, डेटा चोरी, सोशल मीडिया हैकिंग इत्यादि के उदाहरण प्रस्तुत कर यह बताया कि इन अपराधों से बचाव के लिए तकनीकी समझ, तत्परता एवं सतर्कता कितनी आवश्यक है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि साइबर अपराध के पीड़ित व्यक्ति द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर तत्काल शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, जिससे समय रहते पीड़ित को सहायता मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान साइबर सुरक्षा के व्यावहारिक पहलुओं पर भी चर्चा की गई, जिसमें, साइबर अपराध की रिपोर्टिंग प्रक्रिया, सोशल मीडिया अकाउंट्स की सुरक्षा, पासवर्ड मैनेजमेंट एवं फेक न्यूज की पहचान जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित NCC कैडेट्स व छात्र छात्राओं द्वारा साइबर अपराधों से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर अवनीश कुमार द्वारा व्यावहारिक उदाहरणों सहित दिया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में यह संदेश दिया गया कि हर व्यक्ति को साइबर जागरूक होना आवश्यक है, ताकि वे स्वयं भी सुरक्षित रहें और आम जनता को भी साइबर सुरक्षा के प्रति प्रभावी रूप से जागरूक कर सकें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here