नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के मैदान पर खेले गए मुकाबले में गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकड़ेमी की टीम ने जूनियर वर्ग के मुकाबले में स्टार स्पोर्ट्स इलेवन को हराकर जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार स्पोर्ट्स इलेवन की टीम 24.5 ओवर में 188 रन पर ऑल आउट हो गई। उनकी ओर से आयुष ने 46 रन, कार्तिक ने 42 रन और मन्नू ने 39 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकड़ेमी की टीम की ओर से कृष्णा ने चार विकेट, सुभान व अभय ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकड़ेमी की टीम ने 24 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाकर जीत दर्ज की। उनकी ओर से प्रिंस ने 44 रन, सुहेल ने 42 रन, रितिक ने 40 रन और अभिनव ने 35 रन बनाए। स्टार स्पोर्ट्स इलेवन की ओर से शिव ने तीन विकेट, आइश ने दो विकेट, अविरल और देव शर्मा ने भी 2-2 विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि बुधवार को सब जूनियर वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment