नित्य संदेश ब्यूरो
दौराला। शनिवार को लोहिया गांव निवासी भारतीय सेना में तैनात विराज सिंह ने देहरादून में सात से 14 अक्तूबर तक आयोजित हुई प्री नेशनल निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
विराज सिंह के पिता जयवीर सिंह ने बताया कि विराज सिंह भारतीय सेना में तैनान है और सेना की ओर से निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हैं। हाल ही में उन्होंने प्री नेशनल में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता। विराज सिंह की इस जीत पर गांव व परिवार के लोगों में हर्ष का माहौल है। माता वीरबती देवी ने कहा कि बेटे ने गांव के साथ देश का नाम रोशन किया।
No comments:
Post a Comment