Breaking

Your Ads Here

Sunday, October 19, 2025

रालोद का सदस्यता अभियान, लोगों ने थामा पार्टी का दामन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के मेरठ दक्षिण विधानसभा प्रभारी खालिद सब्ज़वारी के नेतृत्व में रविवार को काशी गाँव में सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय प्रधान (प्रभारी जम्मू-कश्मीर) ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उप्र एससी-एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी उपस्थित रहे। मंच पर कवल जीत सिंह (प्रदेश महासचिव, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), दिलप्रीत सिंह कोहली (वरिष्ठ प्रदेश महासचिव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), यासीन अंसारी, राजा चौधरी, हेमंत कुमार तथा फिरोज सिद्दीकी मौजूद रहे। संचालन मुनीर अहमद ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने पार्टी की नीतियों और किसान-मजदूर हितों पर प्रकाश डालते हुए रालोद को मज़बूत बनाने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here