नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। बहादरपुर गांव में
सोमवार दोपहर दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक युवक गंभीर
रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से
उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार,
अंकुर पुत्र संजय बाइक पर सवार होकर गांव से बाहर जा रहा था। जैसे ही वह बाहरी
मोड़ पर पहुंचा तो सामने से तेजगति से आ रहे एक बुलेट बाइक सवार ने उसको जोरदार
टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अंकुर हवा में उछला और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद बुलेट बाइक सवार मौके से फरार हो गया। उधर, घायल अंकुर को परिजनों ने
उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के
बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

No comments:
Post a Comment