नित्य संदेश ब्यूरो
दौराला। बुधवार को सिवाया टोल प्लाजा पर खतौली के जैन नगर निवासी संजीव कुमार की कार में भीषण आग लग गई टोल प्लाजा पर मची अफरा तफरी । गनीमत रही कि संजीव कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। आग लगने की घटना से टोल प्लाजा पर मौजूद राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना पर पहुंचे टोल कर्मियों ने तुरंत अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया।
संजीव कुमार ने बताया कि वह अपनी बहन से मिलने के लिए मोदीपुरम की अक्षरधाम कॉलोनी जा रहे थे। जैसे ही वह सिवाया टोल प्लाजा पर पहुंचे, उनकी कार के आगे के हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाते, देखते ही देखते धुएं ने आग का रूप ले लिया। आग की लपटें देखकर संजीव ने तुरंत कार रोकी और उससे कूदकर अपनी जान बचाई। संजीव के शोर मचाने पर टोल प्लाजा के कर्मी मौके पर पहुंचे और तुरंत अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद टोल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार को काफी नुकसान हो चुका था।
इस घटना के दौरान हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। टोल कर्मियों ने तुरंत यातायात व्यवस्था को संभाला और जाम खुलवाकर स्थिति को सामान्य किया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
No comments:
Post a Comment